गुरुग्राम के ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे वॉल्वो कार्स, हीरो मोटोकॉर्प और जिंदल मेक्टेक द्वारा संयुक्त रूप से प्रायोजित कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग में आज टूर्नामेंट के तेइसवें मैच में जिंदल मेक्टेक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्वैव ऑटोमोटिव को ५ रन के अंतर से हरा दिया | जिंदल मेक्टेक ने २० ओवर में ५ विकेट पर १९२ रन बनाए |
जिंदल मेक्टेक की तरफ से मनोज डगर ने ३६ बॉल में 8 चौकों और ३ छक्कों की मदद से ५९, प्रकाश मिश्र ने २७ बॉल में ४ चौकों और ३ छक्कों की मदद से ४५, गौरव जिंदल ने २७ बॉल में 29 रन, ओमपाल बोकन ने 11 बॉल में १९ रन, हर्षवर्धन ने ७ बॉल में १४ रन, आशीष अंजाना ने ८ बॉल १४ रन और शिवा यादव ने ४ बॉल में ७ रन बनाए |
स्वैव ऑटोमोटिव की तरफ से शिव कुमार ने २, देव यादव, रोहित यादव और अभिमन्यु यादव ने १-१ खिलाडी को आउट किया |
स्वैव ऑटोमोटिव ने संभल कर खेलना शुरू किया और एक समय ऐसा भी आया जब वो मैच जीतने के करीब पहुँच चुके थे, परन्तु मनोज ने उन्नीसवें ओवर में २ खिलाडियों को आउट करके मैच का पासा पलट दिया | स्वैव ऑटोमोटिव की तरफ से शिव कुमार ने १४ बॉल में २६ रन, गौरव राठी ने १९ बॉल में २२ रन, अभिमन्यु यादव ने ४७ बॉल में ७ चौकों और ४ छक्कों की मदद से नाबाद ८४ रन, वीरेंदर तंवर ने २४ बॉल में २७ रन और देव यादव ने ९ बॉल में २२ रन बनाए और इस तरह स्वैव ऑटोमोटिव की टीम निर्धारित २० ओवर में १८७ रन ही बन पाई | जिंदल मेक्टेक की तरफ से मनोज डागर ने ३, शिवा यादव ने २ और श्याम अदलखा ने १ खिलाडी को आउट किया |
जिला क्रिकेट एसोसिएशन गुडगाँव के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा के अनुसार कल रात खेले गए बाइसवें मैच में हुआवे का मुकाबला रेलिगेयर से हुआ | तेज़ आंधी और बारिश की वजह से मैच को १०-१० ओवर का कर दिया गया जिसमें हुआवे ने रेलिगेयर को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया |
No comments:
Post a Comment